To reduce belly fat: जल्द दिखेगा असर, तेजी से वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने में

Admin
0
https://www.healthinfoin.com/

To reduce belly fat: जल्द दिखेगा असर, तेजी से वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने में  

आज के समय में हर चौथा व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान हैं। जिससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाता है। अधिक से अधिक समय वर्कआउट और एक कठिन डाइट में निकाल देता है। (To reduce belly fat) ऐसे में उन लोगों के लिए फिट बॉडी पाना एक जुनून सा होता है। अगर आप वास्तव में तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो कुछ ऐसी डाइट प्लान फॉलो कर सकते हैं।

अगर वास्तव में (To reduce belly fat) आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर जरूर ध्यान दें। एक दिन में 6-7 लीटर पानी पिएं। जिससे आपका शरीर हाइड्रेट रहे। इसके साथ-साथ दिन में थोड़ा-थोड़ा करके 7-8 बार खाएं।

जब आप वजन कम करना शुरू करे तो खुद पर भरोसा रखे। इसके साथ ही जल्द हार न माने। जब आपको थोड़ा सा भी कम वजन होगा तो खुद-ब-खुद आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा

To reduce belly fat वजन कम करने के लिए अपनाएं ये डाइट प्लान


https://www.healthinfoin.com/

ब्रेकफास्ट- एक फल या जूस या फिर ओट्मील का सेवन

लंच- रागी की रोटी के साथ कोई दाल और 1 बाउल सब्जी। इसके अलावा आप चाहे तो रोटी का सेवन न करें। To reduce belly fat केवल दाल, दही और हरी सब्जियों का सेवन करें।

डिनर- चिकन सलाद और दाल। अगर वेजिटेरियन है तो टोफू या पनीर के साथ सलाद ले।

चीट डे में कर सकते है इन चीजों का सेवन

डॉर्क चॉकलेट, आइसक्रीम खा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो माह में एक बार केक, मिठाईयां, बर्गर आदि खा सकते हैं।

लो कैलरी रेसिपी

आप होममेड कॉर्नमीनल, ओट्स नाचोस, ड्राई रोस्टेड ओवन में किया हुआ खा सकते हैं। इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन, फाइबर होता है। इसके साथ ही इसमें ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

वर्कआउट

रोजाना कम से कम 8000 स्टेप जरूर लें। (To reduce belly fat) इससे आपका मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करेगा। जिससे वजन कम करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही रोजाना आधा घंटा कार्डियो और एक घंटा स्ट्रेथ, सर्किट, स्पीड की ट्रेनिंग करे। आप चाहे तो रनिंग, साइकलिंग भी कर सकते हैं। इससे भी शरीर का फैट कम करने में मदद मिलेगी।

ध्यान रखें ये बात

To reduce belly fat अपनी डाइट से शुगर धीरे-धीरे कम कर दें। समय-समय पर खुद की कैलोरी जरूर चेक करते रहें। इसके साथ ही अपनी डाइट में हरी पत्तेदर सब्जियां अधिक से अधिक शामिल करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top