Source: advil.com |
Symptom: शरीर में दिख रहा ये लक्षण, हो सकता है मौत का संकेत
आमतौर पर एक इंसान की वृद्धावस्था आनुवांशिक और लाइफस्टाइल (Lifestyle) पर निर्भर करती है। उम्र के साथ इंसान की थकावट भी बढ़ने लगती है। एक नई स्टडी के मुताबिक, थकावट किसी इंसान की असामयिक यानी समय से पहले मौत का संकेत दे सकती है।जर्नल ऑफ ग्रोन्टोलॉजी Journal of Grontology
मेडिकल साइंसेज (Medical Sciences) में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, तनाव के कारण होने वाली मानसिक और शारीरिक थकावट इंसान के जल्दी मरने का संकेत दे सकती है। इस अध्ययन के लिए 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के 2,906 सैम्पल्स को देखा गया था। स्टडी में हिस्सा लेने वाले वॉलंटियर्स से शोधकर्ताओं ने कुछ एक्टिविटीज के आधार पर एक से पांच तक के स्केल पर थकावट का स्तर पूछा था।
पिट्स ग्रेजुएट स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एपिडेमायोलॉजी डिपार्टमेंट (Epidemiology Department) में एसोसिएट प्रोफेसर और स्टडी की प्रमुख लेखक नैन्सी डब्लू ग्लिन ने कहा,
ये एक ऐसा वक्त है जब लोग ज्यादा फिजिकली फिट रहने के लिए न्यू ईयर पर नए-नए संकल्प ले रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे आंकड़े लोगों को एक्सरसाइज के महत्व को समझने में मदद करेंगे।